हाथरस । जिलाधिकारी अर्चना वर्मा के जनता दर्शन में आई फरीयादी दादी ने अपने पौत्र रिषी कुमार की बीमारी के बारे में जिलाधिकारी से फरीयाद कर बताया कि उसके पुत्र एवं पुत्रवधु की मृत्यु हो गयी है तथा उसके पास इलाज के लिए पैसा नही है एवं पौत्र गंभीर रूप से अस्वस्थ हैं, उसके इलाज कराने हेतु मदद का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से उस बच्चे को बागला चिकित्सालय में इलाज हेतु भेजा गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बच्चे का एक्सरे, खून की जॉच, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाया गया। चिकित्स के माध्यम से बच्चें को दवा देते हुए जॉच की रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम इलाज हेतु सलाह दी गयी। बच्चे की दादी को आस्वस्त किया कि रिपोर्ट आने के बाद आवश्यकतानुसार अग्रिम इलाज कराया जायेगा।
————————————————————–