मुख्य चिकित्साधिकारी आई0एम0आई0 5.0 सत्रों का किया निरीक्षण

हाथरस । डा0 मंजीत सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी हाथरस ने निम्न आई0एम0आई0 5.0 सत्रों का निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम ग्राम श्रीनगर में आई0एम0आई0 के सत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय ए0एन0एम0 श्रीमती भावना, आशा श्रीमती सोनी एवं श्रीमती मीना उपस्थित मिली। ड्यू लिस्ट चौक की गई, ड्यू लिस्ट के अनुसार 75 बच्चों के सापेक्ष मात्र 3 बच्चों के टीके लगाये जा चुके थे, मेरे द्वारा ए0एन0एम0 को लक्ष्य के सापेक्ष लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। भगवन्तपुर कॉलौनी में आयोजित आई0एम0आई0 सत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय ए0एन0एम0 श्रीमती नीलम उपस्थित मिलीं। ड्यू लिस्ट चौक की गई, ड्यू लिस्ट के अनुसार 08 बच्चों एवं 01 गर्भवती महिला का लक्ष्य निर्धारित था जिसके अनुरूप 05 बच्चों को टीके लगाये जा चुके थे एवं अन्य बच्चों के टीके लगाये जाने थे। संज्ञान में आया कि ए0एन0एम0 द्वारा ई-कवच पर लॉगिन नहीं किया गया है मेरे द्वारा ए0एन0एम0 को ई-कवच पर लॉगिन करने हेतु निर्देशित किया गया। सत्र में समस्त लॉजिस्टक एवं अन्य दवाईयों की उपलब्धता चौक की गई, स्थिति संतोषजनक मिली।
————————————————————–

error: Content is protected !!