नगला बेलन शाह में माहौर समाज की बारात घर एवं अहियापुर माहौल बस्ती में सड़क के निर्माण की मांग को सौपा पत्र
हाथरस। माहौर समाज के लोग जन समस्याओं को लेकर बृज क्षेत्र मंत्री डौली माहौर एवं वासुदेव माहौर के साथ जन हित कार्यों के लिए अय्यापुर में सड़क निर्माण एवं कोठी बेलन शाह में कोरी समाज मन्दिर में बारात घर निर्माण के लिए हाथरस की
विधायक अंजुला सिंह माहौर के आवास पर मिले । नगला बेलन शाह में माहौर समाज की बारात घर एवं अहियापुर माहौल बस्ती में सड़क के निर्माण हेतु मुलाकात की जिसमें विधायक जी ने तुरंत समस्या का समाधान के लिए आश्वासन दिया माहौर समाज के लोगों ने विधायक अंजुला सिंह माहौर को धन्यवाद किया एवम् जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सम्मान किया साथ में नानक चन्द माहौर, खूबी राम माहौर, दीपक माहौर, धर्मेन्द्र माहौर, मुकंदी लाल माहौर ओमप्रकाश माहौर मनेन्द्र माहौर रोहित माहौर मुबीन खान आदि मौजूद रहे।