ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करें : सांसद राजवीर दिलेर

हाथरस । जिला विद्युत समिति के तहत रिवैम्पड डिस्ट्रीव्यूशन रिफार्म स्कीम की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 सासंद राजवीर सिंह दिलेर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
मा0 सासंद जी ने विद्युत चौरी पर अंकुश लगाने एवं लाईन हानियों को कम करने तथा सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिए। मा0 सासंद जी ने रिवैम्प योजना के अंतर्गत कराये जाने वाले कार्यों को निर्धारित समयावधि पूर्ण कराने तथा प्रगति रिपोर्ट प्रतिमाह उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिन विद्युत लाईनों के तार ढीले एवं जर्जर हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर बदलवाने के निर्देश दिए। सरकारी भवनों/प्राथमिक विद्यालयों/उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं घनी आबादी वाले क्षेत्रों से गुजर रही हाईटेंशन लाईन के तारों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओढ़पुरा फीडर से इगलास क्षेत्र में विद्युत की सप्लाई की जा रही है। उसे अलीगढ़ से समन्वय स्थापित करते हुए शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओवर बिलिंग, नये विद्युत कनेक्शन पर अवैध वसूली की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं। प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आम जनमानस को विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत ने आर0डी0एस0एस0 (रिवैम्प) योजना के अंतर्गत अंतर्गत अतिभारित फीडरों का विभक्तिकरण, फीडरों सेपरेशन, जर्जर एल0टी0 लाईन/विद्युत पोलों के बदले जाने हेतु की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
बैठक के दौरान मा0 विधायक सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, मा0 विधायक सि0राऊ विरेन्द्र सिंह राणा, मा0 विधायक सादाबाद प्रदीप चौधरी, भूतपूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी, जिलाधिकारी अर्चना वर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसंत अग्रवाल, समस्त अधिशासी अभियंता आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!