हाथरस। 13 जुलाई को नगर पंचायत चैयरमैन हसायन श्री ओमप्रकाश पुत्र खुसालीराम निवासी मौहल्ला अहीरान थाना हसायन जनपद हाथऱस द्वारा थाना हसायन पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि उनके पुत्र व पुत्रवधु मौहल्ला अहीरान में स्थित पुराने मकान में निवास करते है । दिनांक 13.07.2023 की रात्रि लगभग 01.00 बजे से 04.00 बजे के मध्य अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर में घुसकर कमरे के अन्दर रखे बक्से से स्वर्ण व चांदी के आभूषण व नगद रुपये चोरी कर लिया गया है । वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हसायन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा घटना का सफल अनावरण करने एवं घटना में शामिल चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व में थाना प्रभारी हसायन को निर्दिष्ट किया गया था तथा एसओजी टीम को लगाया गया था । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना हसायन पुलिस द्वारा अथक प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टेक्निकल एड, प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के अभिसंकलन की मदद व मुखबिर की प्राप्त सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना हसायन क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर हिस्ट्रीशीटर चोर उधौ उर्फ ऊधम सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी नावली थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस को जाऊ नहर की पुलिया से दिनांक-28.07.2023 को समय 05.32 AM पर गिरफ्तार करने में सफलता मिली । जिसके कब्जे से चोरी की 03 चैन, 03 अगूठी, एक जोडी झुमकी व एक जोडी कुन्डल, 02 लाँकिट तिरूपति बालाजी पीली धातु के स्वर्ण आभूषण एवं 02 रेशम पट्टी, 04 गिलास व एक कटोरी, 04 कन्धौनी, 05 उल्टा /सीधा पल्लू, एक छिप्पा, 21 नग पाजेव नयी पुरानी, एक लच्छा घुंघरूदार, 02 लच्छे सूती सादा, एक मूर्ति लक्ष्मी, 02 चैन मय लाकिट, 10 लाँकिट मय कुन्दा तिरूपति बालाजी, 13 जोडी बिछुआ, एक सिक्का बडा, 30 सिक्के छोटे सफेद धातु के चांदी निर्मित आभूषण तथा 50200 रूपये नगद ( कुल सफेद धातु चांदी के आभूषण का वजन 5 किलो 250 ग्राम व कुल पीली धातु के स्वर्ण आभूषण का वजन करीब 67 ग्राम) (कुल कीमत करीब 12 लाख रुपये) तथा 01 तमंचा देशी व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोटर साइकिल नं0 UP86AT5183 बरामद हुई ।
*पूछताछ का विवरण –* गिरफ्तार अभियुक्त उधौ उर्फ ऊधम सिंह उपरोक्त द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि कस्बा हसायन में चैयरमेन ओमप्रकाश के घर में करीब 15 दिन पूर्व अपने साथी अमित पुत्र कालीचरन उर्फ करुआ कुशवाह नि0 मौ0 काछियान कस्वा व थाना हसायन हाथरस के साथ मिलकर चोरी की थी जिसका अधिकांश सामान आज मुझसे पकड़ा गया है कुछ सामान मेरे पुत्र सूरज उर्फ भोला के पास है । इसके अतिरिक्त पहले भी कस्वा हसायन से अपने साथी अमित उपरोक्त के साथ करीब 03 महीने पहले रामेश्वर के घेर से एक ट्रैक्टर नं0 UP86N7115 मैसी फर्गुसन रंग लाल चोरी किया था । कुछ दिनो बाद जिसे हम दोनो बेचने के लिए छर्रा जनपद अलीगढ जा रहे थे तो थाना छर्रा के पास पुलिस की चैकिंग को देखकर ट्रैक्टर को सडक के किनारे छोडकर भाग आये थे जो थाना छर्रा पुलिस द्वारा लावारिस में दाखिल किया गया है।
ट्रैक्टर चोरी के सम्बध में थाना हसायन पर मु0अ0सं0 70/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है, जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त ऊधौ उर्फ ऊधम सिंह उपरोक्त थाना हसायन का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिसका हिस्ट्रीशीट संख्या-53ए है । वर्ष 2021 में उक्त अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ कस्बा पुरदिलनगर थाना सिकन्द्राराऊ से वीरेश गुप्ता नामक व्यापारी का फिरौती हेतु अपहरण किया गया था । पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा अपह्रत की सकुशल बरामदगी कर गैंगस्टर अधिनियम की कार्यवाही कर अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है। अभियुक्त ऊधौ उर्फ ऊधम सिंह के विरुद्ध लूट, फिरौती हेतु अपहरण, जानलेवा हमला, चोरी , गैंगस्टर एक्ट आदि करीब डेढ दर्जन जघऩ्य अपराध पंजीकृत है । प्रकाश में आये अन्य शेष अभियुक्तो एवं माल की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1- उधौ उर्फ ऊधम सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी नावली थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 03 चैन पीली धातु
2. 03 अगूठी पीली धातु
3. एक जोडी झुमकी व एक जोडी कुन्डल पीली धातु
4. 02 लाँकिट पीली धातु के तिरूपति बालाजी
5. 02 रेशम पट्टी सफेद धातु
6. 04 गिलास व एक कटोरी सफेद धातु
7. 04 कन्दोनी सफेद धातु
8. 05 उल्टा /सीधा पल्लू सफेद धातु
9. एक छिप्पा सफेद धातु
10. 21 नग पाजेव नये पुराने सफेद धातु
11. एक लच्छा बजनी घुघरूदार
12. 02 लच्छे सूती सादा
13. एक मूर्ति लक्ष्मी सफेद धातु
14. 02 चैन मय लाकिट
15. 10 लाँकिट मय कुन्दा तिरूपति बालाजी
16. 26 बिछवे सफेद धातु
17. एक सिक्का बडा सफेद धातु
18. 30 सिक्के छोटे सफेद धातु
( कुल सफेद धातु वजन 5 किग्रा 250 ग्राम व कुल पीली धातु वजन 67 ग्राम )
19. 50200 रूपये चोरी के
20. 01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
21. 01 मोटर साइकिल नं0 UP86AT5183
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त ऊधौ उर्फ ऊधम सिंह उपरोक्त-*
1-मु0अ0सं0 106/23 धारा 380/457/411 भादवि थाना हसायन जनपद हाथऱस
2- मु0अ0सं0 121/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हसायन जनपद हाथरस
3- मु0अ0सं0 260/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना हसायन जनपद हाथरस
4- मु0अ0सं0 114/17 धारा 380/457/411 भादवि थाना हसायन जनपद हाथऱस
5- मु0अ0सं0 350/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हसायन जनपद हाथरस
6- मु0अ0सं0 598/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस
7- मु0अ0सं0 456/21 धारा 364 A 120 B भादवि थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस
8- मु0अ0सं0 41/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस
9- मु0अ0सं0 153/12 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस
10 मु0अ0सं0 251/11 धारा 394/411 भादवि थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस
11- मु0अ0सं0 640/11 धारा 394/411 भादवि थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस
12- मु0अ0सं0 641/11 धारा 147/148/149/307 पु0मु0 भादवि थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस
13- मु0अ0सं0 642/11 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस
14 मु0अ0सं0 368/16 धारा 457/380/411 भादवि थाना हसायन जनपद हाथऱस
15- मु0अ0स0 388/13 धारा 379/411 भादवि थाना पाली जनपद अलीगढ
16- मु0अ0सं0 1075/11 धारा 379/411 भादवि थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम के नाम-*
1. श्री अशोक कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
2. SO श्री धीरज कुमार थाना हसायन हाथरस ।
3. उ0नि0 श्री तसव्वुर अली थाना हसायन हाथरस ।
4. उ0नि0 श्री अरुण कुमार थाना हसायन हाथरस।
5. का0 373 विकास कुमार थाना हसायन जनपद हाथरस
6. क0 431 पासा जनमेजय थाना हसायन जनपद हाथरस
7. का0 666 दीपक कुमार थाना हसायन जनपद हाथरस
8. का0 770 सौरभ वालियान थाना हसायन जनपद हाथरस ।