हाथरस । विकासखंड मुरसान की ग्राम पंचायत उदयभान भकरोई में निर्मित अमृत सरोवर का जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने परियोजना निदेशक डीसी मनरेगा तथा अधिशासी अभियंता आर.ई.डी. से समन्वय स्थापित करते हुए स्टीमेट तैयार कर अमृत सरोवर के चारों ओर फुटपाथ पर इंटरलॉकिंग कराए जाने के निर्देश दिए। अमृत सरोवर में पार्क विकसित करने के साथ ही बृहद मात्रा में वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृत सरोवर पर पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने हेतु परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा को पर्यटन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा आदि उपस्थित रहे।