15 मई को हाथरस में होगी पी0सी0एस0 प्रारम्भिक परीक्षा 2023

हाथरस । जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित करायी जाने वाली पी0सी0एस0 प्रारम्भिक परीक्षा 2023 के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने जनपद में आयोजित की जाने वाली उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रारम्भिक परीक्षा 2023 के आयोजन के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों के जानकारी प्राप्त की। जिस पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 मोइनुल इस्लाम ने जानकारी देते हुए बताया कि उ०प्र० लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा पी०सी०एस० (प्रा०) परीक्षा 2023 का आयोजन दिनांक 14 मई, 2023 (रविवार) को दो सत्रों में (पूर्वान्ह 09ः30 बजे से 11ः30 बजे तक व अपरान्ह 02ः30 बजे से 04ः30 बजे तक) किया जायेगा। उन्होने बताया कि परीक्षा हेतु जनपद के 20 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। जनपद हाथरस में 08 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, 02 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय, 01 पॉलिटेक्निक एवं 08 सी0बी0एस0ई0 बोर्ड, 01 यू0पी0 बोर्ड वित्त विहीन विद्यालय को परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर मूलभूत आवश्यकता यथा फर्नीचर, पेयजल, विद्युत, जनरेटर, प्रकाश आदि की व्यवस्था परीक्षा से पूर्व सुनिश्चित करें। कक्षा-कक्षों की साफ-सफाई फर्नीचर की सफाई एवं शौचालय की व्यवस्था करा लें बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों हेतु क्लाक रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे कि परीक्षा समाप्ति के पश्चात परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, डी0सी0 मनरेगा, जिला सूचना एवं पर्यटन अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, पी0ओ0 डूडा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, तहसीलदार सदर, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सी0ओ0 सादाबाद, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!