हाथरस । गणगौर जी शोभा यात्रा को लेकर हैहयवंशी कांस्यकार समाज के लोगों द्वारा श्री गणगौर जी शोभा यात्रा की एक बैठक मंदिर श्री बिहारी जी महाराज बड़ी कोठी कमला बाजार मैं आयोजित की गई बैठक में श्री गणगौर जी महाराज शोभा यात्रा 229 वे मेले के नवीन अध्यक्ष चुनाव सामाजिक बंधुओं द्वारा किया गया पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने नए अध्यक्ष राजीव बर्मा (टिंकू) फूल माला पहना का जोशीला स्वागत किया बैठक में शामिल समाज के लोगों मौजूद रहे बैठक में शोभायात्रा , दिलीप वर्मा, महेश वर्मा, पिंटू वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, योगेश वर्मा, प्रेमचंद वर्मा, राजीव वर्मा, नरेश वर्मा, पंकज वर्मा, कृष्णा वर्मा , सचिन वर्मा, अनुराग वर्मा जगदीश स्वामी, राजकुमार वर्मा, राजू लाला, गुल्ली, राहुल वर्मा, विकास वर्मा, हरिओम स्वामी आदि लोग मौजूद थे।