छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती एवं गोपाल कृष्ण गोखले की मनाई पुण्य स्मृति

हाथरस। जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर साहित्यिक संस्था ब्रज कला केंद्र के सहयोग से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती एवं गोपाल कृष्ण गोखले कि पुण्य स्मृति पंडित अविनाश चंद्र पचौरी की अध्यक्षता में एवं बाल कभी विष्णु के संचालन में मनाई गई इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने सर्वप्रथम दोनों महान विभूतियों की छवि चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया उसके उपरांत कहा कि शिवनेरी दुर्ग के शक्तिशाली सामंत शाहजी भोंसले एवं जीजाबाई जाधव के पुत्र छत्रपति शिवाजी अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति , भारत माता के सच्चे सपूत श्री छत्रपति शिवाजी महाराज के की जयंती एवं भारत के स्वतंत्रता सेनानी समाजसेवी विचारक एवं सुधारक महादेव गोविंद रानाडे के शिष्य गोपाल कृष्ण गोखले जो वित्तीय मामलों की अद्वितीय समझ और उस पर अधिकार पूर्वक बहस करने की क्षमता रखते हो जिन्हें भारत का ग्लैडस्टोन कहा जाता हो ऐसे गोपाल कृष्ण गोखले जी की पुण्य स्मृति पार्क हम सभी साथी उन्हें शत-शत नमन करते हैं इस अवसर पर कवि श्याम बाबू चिंतन कवि रोशन लाल वर्मा एवं कवि दीपक रफी बालकवी विष्णु ने काव्य पाठ कर दोनों महान शख्सियतों को काव्यांजलि के माध्यम से नमन किया तो वही वक्ताओं की श्रंखला में पंडित ऋषि कुमार कौशिक बीना गुप्ता एडवोकेट गिरिराज सिंह गहलोत ने अपने उद्बोधन के माध्यम से दोनों शख्सियतों को नमन किया कार्यक्रम में हरि शंकर वर्मा कपिल नरूला संतोष उपाध्याय हरेंद्र बघेल दिनेश कुमार संजय कप्तान नवल नरूला विनेश खान हाकिम चौधरी पन्नालाल आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!