हाथरस। सेठ धर्मपाल मेहरा सरस्वती शिशु मंदिर व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज अगरा रोड के बच्चों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य मे एक सुंदर पथ संचलन का कार्यक्रम जय सुभाष के अंतर्गत मीतई गाव मे किया गया, जिसके अंतर्गत विद्यालय के बच्चों ने आकर्षक बेंड, घोष के साथ पूरे गाव मे भर्मण किया। घोष के आगे नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रूप मे सुंदर झांकी चल रही थी।सभी गाव वासियो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस अवसर ओर संघ के नगर संघ चालक श्री दुर्गेश गुप्ता , अध्यक्ष विद्यालय शरद तिवारी,उपाध्य्क्ष मनोज अग्रवाल राया वाले, प्रधानाचार्य देवेश समाधिया, उपेंद्र शर्मा,नरेंद्र तिवारी, भगवान सिंह, भीकम्बर सिंह,प्रेम चंद जैन, इंद्रपाल सिंह,शिवा पंडित,योगेश शर्मा,सौरभ ओझा,नंद किशोर भारद्वाज, आचार्य योगेश कुशल संचालन कर रहे थे। बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति की।