आबकारी टीम की अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर दबिश , छापेमारी

हाथरस। प्रवर्तन कार्य अवैध मदिरा निर्माण/बिक्री/परिवहन व भंडारण की रोक थाम हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन एवं जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में जनपद हाथरस में आबकारी टीम द्वारा कोतवाली सादाबाद क्षेत्र की मडाका, सहपऊ, मानिकपुर,शिखरा, गुटेरा और रैपुरा की देशी, विदेशी और बियर दुकानों का निरीक्षण किया गया . क्षेत्र में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर दबिश / छापेमारी की कार्यवाही की गई। क्षेत्र में स्थित ढाबों की चेकिंग की गई । किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की जानकारी होने पर तुरंत आबकारी विभाग को सूचित करने के लिए कहा गया. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा।

error: Content is protected !!