हाथरस। भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जनपद हाथरस के तत्वाधान में अध्यक्ष / जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल व जिला मुख्यायुक्त / उप शिक्षा निदेशक डॉ. ऋचा गुप्ता के निर्देशन में जनपद में बेसिक कोर्स स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन तथा एडवांस कोर्स स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर दिनाँक 21 जनवरी से 27 जनवरी तक स्थान डी. आर. बी इंटर कॉलेज हाथरस में संचालित किया जा रहा है। बेसिक कोर्स प्रशिक्षण स्काउट एल.टी कृष्ण कुमार व गाइड एल टी विनीता चौधरी, एडवांस कोर्स प्रशिक्षण स्काउट एल.टी विनय कुमार गुप्ता, गाइड विंग से एल टी नीलम अरोड़ा के नेतृत्व में चल रहा है जिसमे जनपद के विभिन्न शासकीय, अशासकीय, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय, सी.बी.एस.ई. बोर्ड के विद्यालय, बेसिक शिक्षा परिषद के विभिन्न संविलियन विद्यालय, मेरठ व बरेली मंडल के स्काउट मास्टर/ गाइड कैप्टन प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर के दूसरे दिन शिविर में राज्यपाल पुरस्कृत स्वतंत्र कुमार गुप्ता ने समस्त स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टन को सुभाशीष देकर प्रोत्साहित किया।