हाथरस । खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मूंग क्रय केन्द्र खोलने के प्रस्ताव विषयक विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मूंग का थोक भाव एमएसपी से कम होने के कारण मूंग के क्रय हेतु जनपद में अधिक से अधिक क्रय केन्द्र खोले जाये जिससे कि कृषकों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल सके।
अतः उक्त के अनुपालन में डॉ० बसंत अग्रवाल अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/जिला खरीद अधिकारी, ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, हाथरस को निर्देशित किया जाता है कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में क्रय संस्था यू०पी०पी०सी०एफ० व यू०पी०पी०सी०यू द्वारा खोले जाने वाले मूंग क्रय केन्द्रों का प्रस्ताव जिला खाद्य विपणन अधिकारी, हाथरस के कार्यालय में शीघ्र अतिशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे जिससे कि समयान्तर्गत मूंग क्रय केन्द्रों का अनुमोदन जिलाधिकारी महोदया द्वारा कराया जा सके।
————————————————————-