हाथरस : जायंट्स ग्रुप हाथरस गोल्ड द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह चामड़ गेट स्थित रोशन लाल विद्यालय प्रांगण में धूमधाम से मनाया । 79 वॉ आजादी महोत्सव प्रातः 9 बजे विद्यालय स्थित गणेश जी महाराज मंदिर में ग्रुप प्रेसिडेंट जायं अनिल अग्रवाल (हींग वाले) द्वारा विधिवत पूजन अर्चन किया। इसके बाद महान राष्ट्रीय स्वतंत्रता पर्व पर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं प्रशासनिक निदेशक अशोक रावत द्वारा विद्यालय में ध्वजारोहण- राष्ट्रगान के बाद स्टेज पर छोटे-छोटे निर्धन बालक बालिकाओं ने देश भक्ति के गीत- नृत्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी का मन मोहा जायंट्स ग्रुप गोल्ड द्वारा विद्यार्थियों को उपहार प्रदान किए । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक, मैनेजमेंट पदाधिकारी और अध्यापक अध्यापिकाओं ने जायंट्स सदस्य सर्वश्री राकेश गोयल ,दिनेश चंद्र अग्रवाल ,श्याम सुंदर वर्मा आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
पंद्रह अगस्त के राष्ट्रीय पर्व पर जायंट्स ग्रुप हाथरस गोल्ड द्वारा सभी 250 विद्यार्थियों को मिष्ठान का डिब्बा भेंट किया समारोह उपरांत उपस्थित सभी सदस्यों को अध्यक्ष अनिल अग्रवाल द्वारा अपने प्रतिष्ठान पर स्वल्पाहार कराया गया।