प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम सचिवालय में बी0सी0 सखी करेगी दस हजार का लेनदेन

हाथरस। मुख्य विकास अधिकारी, पीएन दीक्षित ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद की समस्त बी0सी0 सखी जो कि रूपये 10000/- की सीमा तक प्रतिदिन धनराशि का लेन-देन आधार बेस पेमेंट से करती हैं। उनके बैठने हेतु पूर्व में इस कार्यालय के पत्र संख्या 182/एन0आर0एल0एम0/बी0सी0/2025-26 दिनांक 20-07-2025 द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय निर्धारित किया गया है। प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक समस्त बीसी सखी ग्राम पंचायत सचिवालय में बैठकर रूपये 10000/- की सीमा तक प्रतिदिन धनराशि का लेन-देन करेंगी। इससे वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन सशक्तीकरण पेंशन, मनरेगा श्रमिकांे की मजदूरी, किसान सम्मान निधि आदि लाभार्थियों एवं अन्य ग्राम वासियों को ग्राम सचिवालय में ही धनराशि के लेन-देन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

error: Content is protected !!