हाथरस,शोध से पता चलता है कि रक्तदान करने से रक्तदाता के शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा नियंत्रित होती है और ह्रदय रोग की संभावना कम हो जाती है।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में हर्षिता वार्ष्णेय के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन राजीव अग्निहोत्री के सानिध्य में सीमा ई मोटर्स पर हुआ
शिविर का संयुक्त उद्घाटन श्वेता दिवाकर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, रामेश्वर उपाध्याय ब्लॉक प्रमुख ने करते हुए ने कहा कि हमारे द्वारा किया हुआ रक्तदान दूसरों का जीवनदान है आपको किसी का जीवन बचाने पर आत्मसंतोष होता है।और रक्तदान करने से आपके शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है।मानव जीवन की रक्षा के लिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि उन लोगों की मदद करें, जिन्हें रक्त की आवश्यकता है।
रक्तदान करने से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है
बच्चों के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना समाज को प्रेरणा देता है कि अपने हसीं खुशी के पलों को भी सामाजिक सरोकार से जोड़कर मनाया जा सकता है
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय व जिलाध्यक्ष उपवेश कौशिक ने कहा कि रक्तदान एडीएचआर की मुख्य जिम्मेदारी है हर उत्सव दूसरों को खुशी मे शामिल करके मनाना चाहिए एडीएचआर की पहल रक्तदान के क्षेत्र में प्रभावी रूप से कार्य कर रही हैं आइए रक्तदान-महादान-जीवनदान की मुहिम जुडते और जीवन बचाने मे सहयोग करते हैं
सभी ने हर्षिता वार्ष्णेय को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी शिविर में 30 युनिट रक्त एकत्रित हुआ
शिविर में राजीव अग्निहोत्री, प्रवीन वार्ष्णेय, उपवेश कौशिक,कमलकांत दोबरावाल, सुरेंद्र वार्ष्णेय, तरुण पंकज,शुभांशु अग्निहोत्री, हिमांशुअग्निहोत्री,तरूण अग्रवाल,उपवेश कौशिक, शैलेन्द्र साँवलिया, राजेश वार्ष्णेय, केशव अरोरा, मुरारी चौधरी, मदनलाल वार्ष्णेय, आशीष गौड़ आदि लोगों की सहभागिता रही