डीएम ने की जल जीवन मिशन ग्रामीण के कार्य के प्रगति की समीक्षा
हाथरस । जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों जैसे पाइप लाइन, गृह जल संयोजन, ट्यूबेल की स्थापना, ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा एवं फेस-3 के तहत डी0पी0आर0 अनुमोदन के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागर में करते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को संचालित परियोजनाओं में आपेक्षित सुधार लाने तथा गृह जल संयोजन शत-प्रतिशत मानक के अनुरूप करानें के निर्देश दिए।
अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण मो0 इमरान खान ने बताया कि जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम फेज-2 के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न ग्रामों में पेयजल योजनाओं के निर्माण/पुनर्गठन का कार्य करा रही फर्म मै0 ऑयन एक्सचेंजइण्डिया लि0, मुंबई द्वारा कराये जा रहे कार्यों एवं जल जीवन मिशन कार्यक्रम फेज-3 के अन्तर्गत पेयजल योजनाओं के निर्माण हेतु सूचीबद्ध फर्म मै0 बी0जी0सी0सी0पी0एल0, दिल्ली द्वारा कराये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था मै0 ऑयन एक्सचेंज इण्डिया लि0, मुंबई द्वारा 102 नग बोरिंग के सापेक्ष 40 नग बोरिंग का कार्य पूर्ण कराया गया है तथा 46000 के सापेक्ष 13000 नगगृह जल संयोजन किये जा चुके हैं। सम्पूर्ण कार्य की प्रगति 28 प्रतिशत है।
जिलाधिकारी ने हर घर नल से जल योजना में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने तथा जल जीवन मिशन की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित समयावधि में लक्ष्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यदायी संस्था को विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ग्राम पंचायतवार कार्य योजना तैयार करते हुए बेहतर ढंग से काम करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचयातों में जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहें को ससमय पूर्ण करने हेतु अधिक संख्या में मजदूरोें को लगाने एवं कार्य को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रशिक्षित मजदूरोें को लगाने के निर्देश दिए। जिन ग्राम पंचायतों में एफ0एस0टी0पी0 का कार्य चल रहा है वहा पर कनेक्शन नियमानुसार घरों के अंदर करने, पानी की पाइप लाईन डालने हेतु सड़को/गलियों में की गई खुदाई के उपरान्त मरम्मत के लम्बित कार्य को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कार्य कि प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित कि जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवही करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक अभियंता जल निगम, कार्यदायी संस्था प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
————————————————————-