हाथरस। देश के 79 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 5:00 बजे नगर भारतीय जनता पार्टी की एक प्रभात फेरी होटल में मेफेयर से आरंभ हुई जिसे भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र जी ने अपने निवास से ही झंडी दिखाकर रवाना किया यात्रा का नेतृत्व
शहर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय ने किया संचालन महामंत्री कृष्ण मुरारी वाष्र्णेय दिनेश शर्मा ने किया प्रभात फेरी शहर के प्रमुखमार्गो गली गुडहाई बाजार घंटाघर पत्थर बाजार नयागंज चक्की बाजार होते हुए कार्यालय पर संबंध हुई जिसमेंश्री संजय सक्सेनाजी श्री वीरेंद्र कप्तान श्री विपुल सिंघानिया श्री मोहन पंडित एडवोकेट रमेश राजपूत श्रीमती अखिलेश गुप्ताआदि ने अपने विचार व्यक्त किया
कार्यक्रम के अंत में शहर अध्यक्ष मूलचंद वाष्र्णेय द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और अनुरोध किया इसी तरीके से कार्यक्रमों में समय से आकर संगठन को मजबूती प्रदान करें कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ मिष्ठान वितरण हुआ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर उपाध्यक्ष सर्वश्री सुरेश चौधरीसभासद विपुल सिंघानिया सुनीत आर्य वंशी पंडित बबलू हंसमुख रजत अग्रवाल मनोज शर्मा शुभम कुलश्रेष्ठ नितिन शर्मा विनीत हंसमुख अमित भोला पम्मी शर्मा मीठे वाले शिव शंकर शर्मा राकेश वर्मा प्रदीप पाठक आदि उपस्थित हुए