हाथरस। नेहरू युवती संगठन नगला अंता द्वारा गांव नगला अमरा व नगला अंता में कोरोना से बचने के लिए जागरूक अभियान चलाते हुए गांव में पोस्टर चिपकाए। व लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा।संगठन की अध्यक्ष कल्पना चौधरी ने बताया कि कोरोना से डरे नहीं बल्कि उसका सामना उससे बचने के उपाय से करे।घर से निकलते समय मास्क अवश्य पहने, भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, समय समय पर हाथो को सेनेटाइजर से साफ करें। इस मौके पर संगठन सचिव आशा चौधरी, कुमकुम, सीमा, सुहानी, नारंगी देवी,सिया देवी मौजूद रहीं।