नई दिल्ली/लखनऊ,मानव अधिकार केवल बौद्धिक चर्चा का विषय ना रहकर सामाजिक परिवर्तन का पैमाना है समाज में व्याप्त विषमता,भेदभाव और इन सबके चलते गैर बराबरी के कारण समाज का जो तबका अब तक पिछड़ा बना हुआ है उन विषमताओं को दूर कर सभी के मानव अधिकार के संरक्षण व संवर्द्धन का कार्य आओ हम सब मिलकर करें।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स, नई दिल्ली द्वारा संगठन की इकाइयों के विस्तार के क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य इकाई का गठन किया गया।
एडीएचआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार अग्रवाल की संस्तुति पर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय व राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल द्वारा लखनऊ निवासी नवनियुक्त प्रदेश कोषाध्यक्ष विनीत जैन को नियुक्ति पत्र देकर बारह सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया ।
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय बताया कि एडीएचआर व्यक्ति के संवैधानिक मौलिक अधिकारों की रक्षा,संरक्षण,संवर्द्धन एवं जागरूकता का कार्य करती है। असहाय,गरीब,मजदूर व जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराना एवं सरकारी योजनाओं का लाभ,प्रचार प्रसार कर सरकार और आम आदमी के बीच में सेतु का कार्य करना है। साथ ही साथ सरकार एवं अदालतों द्वारा आम आदमी को मौलिक अधिकार प्रदत्त कराना है। बिना भेदभाव, जाति, लिंग, ऊंच-नीच, छोटा, बड़ा आदि के भेद को मिटा कर राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोना है।
एडीएचआर के विस्तार के क्रम में भारत के सबसे बडे राज्य उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के पद पर हाईकोर्ट लखनऊ की अधिवक्ता नुपूर पौद्दार, प्रदेश महासचिव के पद पर हाईकोर्ट लखनऊ के अधिवक्ता कमल चन्द्र जैन और
प्रदेश कोषाध्यक्ष विनीत जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार बजाज(मथुरा), ललित वार्ष्णेय (आगरा),आरती गुप्ता सिंह अधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ,
प्रदेश मीडिया सचिव मौहम्मद निजाम मंसूरी,
प्रदेश विधि सचिव नुपुर कात्याल अधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ,
कु . हेमलता अधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ,प्रदेश कार्यक्रम सचिव अंजू शर्मा,प्रदेश कल्याण सचिव रोहित ओझा,प्रदेश संगठन सचिव जनाब इमरान हुसैन की घोषणा की ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल ने कहा कि एडीएचआर सामाजिक सरोकार जैसे-गरीब व असहायों को न्याय दिलाना,रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, शिक्षा शिविर आदि सामाजिक कार्यो का संचालन कर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाना है नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी पूरे प्रदेश में उच्चकोटि के कार्य कर उच्च मापदंड स्थापित करेगी
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नुपूर पौद्दार ने कहा कि हम अधिकतर पदाधिकारी न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं व्यक्ति के मानव अधिकारों की रक्षा मे कोई कमी नहीं आने देगें और सामाजिक कार्यो को जल्द से जल्द प्रारंभ कर एडीएचआर के कार्यों को आगे बढाने का काम करेंगे
नव नियुक्त प्रदेश महासचिव कमल चन्द्र जैन ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि पूरे उत्तर प्रदेश में जन जागरूकता के माध्यम से लोगों में न्याय के प्रति विश्वास पैदा करे और स्वयं व्यक्ति जागरूक होकर अपनी न्याय की लड़ाई को लड़े ।
नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया के एडीएचआर के माध्यम से पूरे प्रदेश में नई अलख जगाकर लोगों को जोड़ा जाएगा।