अलीगढ़ आयुक्त महोदय, उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे *विशेष प्रवर्तन अभियान* के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में थाना कोतवाली सिकंदराराऊ अंतर्गत सिकंदराराऊ-अलीगढ़ -एटा सीमाई क्षेत्र में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही के साथ सिकंदराराऊ-अलीगढ़ राजमार्ग पर ढाबों/वाहनो की सघन चेकिंग की गई। कार्यवाही के दौरान 20 ब0ली0 अवैध मदिरा की बरामदगी करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत02 अभियोग पंजीकृत किए गए। कार्यवाही के दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कृष्ण मुरारी सिंह मय टीम उपस्थित रहे। अवैध शराब के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा।