हाथरस। विश्व हिंदू परिषद अपना 58वां स्थापना दिवस बना रहा है 58 साल की यात्रा में धर्म रक्षा के क्षेत्र में हिंदू समाज को संगठित कर हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा के क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद का अतुलनीय योगदान है उक्त उद्गार विश्व हिंदू परिषद के 58 स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री एवं मुख्य वक्ता माननीय आर्येंद्र जी ने व्यक्त किये|इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भगवान श्री राम भारत माता भगवान श्री कृष्ण के छवि चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम अध्यक्ष माननीय शरद तिवारी मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ महेश चंद गुप्ता मुख्य वक्ता माननीय आर्यन जी एवं प्रांत सह मंत्री माननीय सुरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया समारोह को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री चौधरी सुरेंद्र सिंह ने कहां विश्व हिंदू परिषद की समितियों का गठन जिले के हर प्रखंड खंड व गांव तक होना चाहिए आज यह हिंदू समाज की नितांत आवश्यकता है मुख्य अतिथि डॉक्टर महेश चंद्र गुप्ता ने अपनी संस्कृति अपनी परंपरा को अपनी पीढ़ी तक पहुंचाने एवं बच्चों को संस्कारित सुसंस्कृत करने पर जोर दिया विश्व हिंदू परिषद की गतिविधियों से संपूर्ण हिंदू समाज को जोड़ने का आह्वान किया अपने अध्यक्षीय उद्बवोधन में माननीय शरद तिवारी जी ने हिंदू समाज एकजुट हो अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोकर युवा पीढ़ी को स्वावलंबी बनाने पर बल दिया विभाग अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी की विशेष उपस्थिति रही इससे पूर्व अतिथियों का परिचय जिला मंत्री नरेंद्र सिंह ने कराया डा०यू एस गौड़ सुरेंद्र सिंह प्रवीण वार्ष्णेयअनिल मित्तल हर्ष मित्तल हीरेंद वार्ष्णेय बाल गोविंद अग्रवाल अशोक अग्रवाल रोटरी क्लब हाथरस सचिव अशोक अग्रवाल मनोज अग्निहोत्री पुरुषोत्तम राठी जिला प्रचारक मुनेंद्र जी नगर प्रचारक अनमोल जी डॉक्टर नीरज शर्मा संजय गर्ग पारुल बंसल दीप्ति अग्रवाल राधा सिंघल रेनू जैन जिया रस्तोगी खुशबू अग्रवाल लक्ष्मी गौड़ रूप किशोर जी के मनोज सिसोदिया राकेश बंसल डॉ अनुराग उपाध्याय डॉक्टर मोहित गर्ग डॉक्टर सुनील दीक्षित राजीव वार्ष्णेय अमित भार्गव डॉक्टर विकास सिंह जेंट्स ग्रुप के अध्यक्ष मदन मोहन सचिव मनोज अग्रवाल कपिल अग्रवाल अनिल मित्तल भारत स्वाभिमान से ऋषि कुमार दीपक शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम की सफलता में जिला अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी जिला कार्य अध्यक्ष विवेक अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष मदन गोपाल वार्ष्णेय राहुल कौशिक नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल जिला सह मंत्री प्रवीण खंडेलवाल बजरंग दल जिला संयोजक हर्षित गौड़ नगर संयोजक योगेश राठौर महेश वर्मा मनोज वार्ष्णेय विवेक चतुर्वेदी गौरव चौधरी राहुल चौधरी अंकित चौधरी प्रशांत कुलश्रेष्ठ सुनील जैन ब्लैकी विवेक गर्ग शालू अग्रवाल मातृशक्ति संयोजिका आदि का सराहनीय सहयोग रहा आभार व्यक्त जिला का अध्यक्ष विवेक अग्रवाल जी ने किया कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री नरेंद्र सिंह जी द्वारा किया गया।