18 जून को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन

हाथरस । सहा0 जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, हाथरस द्वारा दिनांकः 18.06.2022 में ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जो कि सेवायोजन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) पर अपलोड कर दिया गया है। यह एक निःशुल्क ऑनलाइन रोजगार मेला है। इसमें अभ्यर्थियों या नियोक्ताओं को कार्यालय आने की आवश्यकता नही होगी। ऑनलाइन आवेदित बेरोजगार अभ्यर्थियों के चयन के संबंध में रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों/नियोक्ताओं द्वारा अपनी सुविधानुसार टेलीफोनिक/वीडियो कॉलिंग/अन्य माध्यम से साक्षात्कार/चयन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। ओम एंटरप्राइजेज, नोएडा में प्रोडक्शन एसोसिएट के पद हेतु अभ्यर्थी की आयु 18-25 वर्ष एवं वेतनमान 10500, कार्य स्थल पॉलीमेडीक्योर, बल्लभगढ, हरियाणा व आर्शीवाद पाइप्स लि0 टापूखेंडा, भिवाडी, राजस्थान तथा टाटा स्ट्राइव स्किल डवलपमेंट सेंटर, अलीगढ़ में बी0डी0ई0 व टैक्नीशियन के पद हेतु अभ्यर्थी की आयु 18-30 वर्ष एवं वेतनमान 10100 रूपये, कार्य स्थल एन0सी0आर0, देहली निर्धारित किया गया है।
ऑनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करना अनिवार्य होगा, तदोपरान्त सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थी अपने लॉगिन एकाउण्ट में जाकर बाई ओर “आवेदित नौकरियॉं“ पर क्लिक कर “रोजगार मेला रिक्तियॉं प्रदर्शित करें“ पर क्लिक कर रोजगार मेला आई0डी0 5620 पर रोजगार मेला हेतु जनपद हाथरस में विभिन्न कम्पनियों के पदों का विवरण, वेतन, शैक्षिक योग्यता, मेले का दिनांक आदि देखकर अपनी योग्यतानुसार कम्पनी के रिक्ति विवरण में जाकर कम्पनी संबंधी पूर्ण विवरण देखकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए बेरोजगार अभ्यर्थियों को दिनांक 17.06.2022 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा, तदोपरान्त विवरण नियोक्ताओं को प्रेषित कर दिया जायेगा, उक्त दिनांक्ति/समय तक आवेदन करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों का नियोक्ताओं द्वारा अपनी सुविधानुसार टेलीफोनिक/वीडियो कॉलिंग/अन्य माध्यम से साक्षात्कार/चयन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में आकर सम्पर्क कर सकते है।

error: Content is protected !!