प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 100 पात्र परिवारों/लाभार्थियों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी धनराशि का वितरण

हाथरस । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्याक्रम में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, मा0 जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, मा0 जिलाध्यक्ष श्याम सिंह ने दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 100 पात्र परिवारों/लाभार्थियों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी धनराशि का डेमो चैक वितरण कर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी धनराशि वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। प्रसारण के दौरान मा0 जनप्रतिनिधियों, जनपद स्तरीय अधिकारियों, पात्र परिवारों/लाभार्थियों ने मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना।
जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव ने बताया कि वर्तमान में जनपद में उज्ज्वला योजना के 172705 लाभार्थी हैं, जिनको इस निःशुल्क गैस रिफिल का लाभ दिया जाना है। उन्होंने आयोजन में उपस्थित लाभार्थियों को पब्लिक लाएबिलिटी पॉलिसी के अन्तर्गत गैस कनेक्शन धारकों को मिलने वाली व्यक्तिगत एल0पी0जी0 दुर्घटना कवरेज की जानकारी दी। जिसमें उनके द्वारा बताया गया गैस कनेक्शन धारक की खाना बनाते समय गैस दुर्घटना से होने वाली मृत्यु पर छः लाख रूपये प्रति व्यक्ति, प्रति घटना का व्यक्तिगत एल0पी0जी0 दुर्घटना कवर मिलता है तथा तीस लाख रूपये प्रति घटना का चिकित्सा व्यय का कवर भी सभी गैस कनेक्शन धारकों को सरकार द्वारा दिया जाता है। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार समस्त उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 02 (दो) बार निःशुल्क गैस रिफिल उपलब्ध कराये जायेंगे। पहला चरण माह अक्टूबर, 2025 से दिसम्बर, 2025 तक तथा दूसरा चरण जनवरी, 2026 से मार्च, 2026 तक रहेगा। जनपद में उज्ज्वला योजना के कुल 172705 लाभार्थी हैं। लाभार्थियों को मुफ्त सिलेण्डर का लाभ लेने के लिए गैस कनेक्शन का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना आवश्यक है। समस्त ऐसे लाभार्थी जिनका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हैं और ई-केवाईसी हो चुकी है उनको निःशुल्क रिफिल प्राप्त होगा, परन्तु पहले उन्हें पूरी धनराशि देकर गैस एजेन्सी से गैस रिफिल प्राप्त करनी होगी उसके बाद 4-5 दिन में उनके बैंक खाते में संबंधित कम्पनी द्वारा गैस रिफिल की धनराशि वापस कर दी जायेगी।
अंत मे अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसंत अग्रवाल ने उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधिगणों, अतिथियों की कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, पात्र लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!