थाना हसायन मिशन शक्ति/ एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले एक शोहदे को किया गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मिशन-शक्ति अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकंद्राराऊ के कुशल नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना हसायन पर गठित मिशन शक्ति/ एंटी रोमियो टीम द्वारा चैकिंग के दौरान रामपुर तिराहा श्री सीताराम इण्टर कालेज गडौला के पास खडे होकर आने जाने वाली छात्राओं पर टिप्पणी व फब्तियां कसने वाले एक शोहदे को गिरफ्तार किया गया है।जिसका नाम विपिन पुत्र रमेश चन्द्र नि0 रामपुर थाना हसायन जनपद हाथरस अस्थाई पता ग्राम साहपुत थाना बरहन जिला आगरा है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना हसायन पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । एंटी रोमियो टीम के नाम उ0नि0 संजीव कुमार थाना हसायन, म0का0 103 रुचि थाना हसायन, म0का0 510 रीना थाना हसायन, का0 193 बिजेन्द्र सिंह थाना हसायन जनपद हाथऱस है।

error: Content is protected !!