पांच व्यक्तियों के खिलाफ एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज, सीओ करेंगे विवेचना

हाथरस। प्रेम सिंह ने तहरीर में कहा कि वह अपने भाई शिव कुमार के साथ दौड़ लगाने गए थे। उसी समय गांव के अरविंद ने उनके भाई पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। भाई ने खेत में कूद कर अपनी जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहपऊ कोतवाली पुलिस ने गांव गढ़ी चिंता निवासी प्रेम सिंह की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। विवेचना सीओ को सोंपी गई है। तहरीर में उन्होंने लिखा है कि 12 अक्तूबर सुबह साढ़े पांच बजे वह अपने भाई शिव कुमार के साथ दौड़ लगाने गए थे। उसी समय गांव के अरविंद ने उनके भाई पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। भाई ने खेत में कूद कर अपनी जान बचाई। इसकी शिकायत जब उन्होंने अरविंद के पिता ग्रजेश से की तो प्रवीन, राजकुमार, शैलेंद्र, ग्रजेश एवं अरविंद ने लाठी-डंडों से उनके साथ मारपीट की, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इस मारपीट में उनकी मां रामवती को भी चोट आई हैं। पुलिस ने तीनों का चिकित्सीय परीक्षण करा कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली निरीक्षक शिव कुमार शर्मा ने बताया कि इसकी विवेचना सीओ करेंगे।

error: Content is protected !!