हाथरस। पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के नेतृत्व में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु जनपद में विशेष बैंक चैकिंग अभियान चलाया गया । जिसके अन्तर्गत सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले बैंक, ए0टी0एम0, पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान, वित्तीय संस्थाओं एवं लेन-देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचकर उनको चैक करने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वंय थाना हाथरस गेट क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक , पंजाब नेशनल बैंक , एचडीएफसी बैंक , एक्सिस बैंक आदि बैंकों मे पहुँचकर बैंक सुरक्षा व्यस्था का जायजा लिया गया तथा बैंक मे लगे CCTV कैमरों का चैक किया गया एवं उनकी दिशा एवं दशा के सबंध में बैक प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि CCTV कैमरो की दिशा इस प्रकार से की जाए जिससे रोड पर अधिक से अधिक लोगो का अवागमन दिखाई दे । इसी दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बैंक सुरक्षा मे लगे गार्ड को चैक किया गया तथा ब्रीफ कर सतर्कता के साथ ड्युटी करने हेतु निर्देशित किया गया एवं बताया गया कि बैंक में आने जाने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखे ,तथा सभी अधिकारियों के नम्बर अपने पास रखे, कोई भी समस्या आने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराए । इसी क्रम मे बैंक मे लगे सुरक्षा अलार्म को चैक किया गया तथा बैंक प्रबन्धक से वार्ता कर कुशलता जानी गई । इसके उपरांत ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियो को निर्देशित किया गया कि बैंक परिसर के बाहर खड़े वाहनो को चैक करते रहे और बैंक के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखे । प्रभारी निरीक्षक व चौकी इंचार्ज को नियमित बैंक चैकिंग करने एवं बैंक प्रबन्धको से वार्ता कर सकुशलता जानने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंक चैकिंग रजिस्टर मे चैकिंग नोट अंकित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । बैंक चेकिंग के दौरान सुरक्षा मानकों में कुछ कमियां भी दिखी : एक प्रतिष्ठित बैंक में अलार्म खराब मिला , एक बैंक में मौजूद गार्ड को उचित ट्रेनिंग दिए बिना सशस्त्र तैनात किया गया है , एक बैंक पर गार्ड की तैनाती नहीं पाई गयी । उपरोक्त के अतिरिक्त भी कुछ कमियां पाई गई जिनपर पुलिस अधीक्षक द्वारा नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बंधित बैंक प्रबन्धकों को तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया तथा निरीक्षण रजिस्टर में भी उक्त निर्देशों को अंकित किया गया । इस संबंध में संबंधित बैंक के उच्चाधिकारियों को भी पत्र के माध्यम से समुचित कार्यवाही हेतु अवगत कराया जाएगा ।