पीसी0एफ0 के अन्तर्गत संचालित गेहूँ क्रय केंद्रो का निरीक्षण

हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में गेहूँ खरीद में प्रगति लाने हेतु अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/ जिला खरीद अधिकारी, हाथरस डॉ0 बसंत अग्रवाल द्वारा क्रय संस्था पीसी0एफ0 के अन्तर्गत संचालित गेहूँ क्रय केन्द्र क्षेत्रीय सहकारी समिति लि, खेडा बरामई एवं सादाबाद मण्डी परिसर में स्थित पी0सी0एफ0, सादाबाद मण्डी एवं क्रय संस्था खाद्य विभाग द्वारा संचालित नवीन मण्डी स्थल, सदाबाद मण्डी व सहपऊ एट सादाबाद मण्डी क्रय केन्द्रों का निरीक्षण, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, शिशिर कुमार के साथ किया गया। मौके पर चारों गेहूँ क्रय केन्द्रों के केन्द्र प्रभारी उपस्थित मिले। केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थायें उपलब्ध पायी गयी। सभी गेहूँ क्रय केन्द्रों पर बैनर (समर्थन मूल्य एवं टोल फ्री नम्बर सहित) लगा पाया गया।
क्रय केन्द्र खेड़ा बरामई पर कृषक श्री रवि कुमार, ग्राम नन्दु का नगला से 65 कुन्तल गेहूँ की खरीद कर ऑनलाईन फीडिंग के पश्चात पावती पत्र कृषक को दी गई। क्रय केन्द्र पी0सी0एफ0 सादाबाद मण्डी पर निरीक्षण के समय कृषक श्री रफीक अहमद पुत्र श्री बिन्दु खाँ निवासी सादाबाद के गेहूँ खरीद की जा रही थी। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि खरीद की ऑनलाईन फीडिग खरीद पूर्ण होने के पश्चात तत्काल करना सुनिश्चित करें जिससे कि शासन के निर्देशानुसार कृषक के खाते में विक्रय किये गये गेहूँ के मूल्य का भुगतान ससमय प्राप्त हो सके।
क्रय केन्द्र सादाबाद मण्डी पर 03 कृषकों से कुल 37 कुन्तल गेहूँ की खरीद की गई है। इसी प्रकार क्रय केन्द्र सहपऊ एट सादाबाद मण्डी पर मात्र 01 कृषक से 51.50 कुन्तल गेहूँ की खरीद की गई है। अवगत कराया गया है कि सम्बन्धित कृषक के पंजीयन का सत्यापन उपजिलाधिकारी के लॉगिन से लम्बित होने के कारण खरीद की ऑनलाईन फीडिंग नही हो पायी है। दूरभाष पर उपजिलाधिकारी, सादाबाद को कृषक पंजीयन को ससमय सत्यापित करने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी केन्द्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये कि कृषकों से सम्पर्क कर गेहूं विक्रय हेतु पंजीकरण में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें जिससे कि गेहूँ खरीद में अपेक्षित प्रगति हो सके। पंजीयन सत्यापन सम्बन्धी कोई भी समस्या होने पर उन्हें तत्काल अवगत करायें जिससे कि सत्यापन ससमय कराया जा सके एवं कृषकों को गेहूँ विक्रय के समय कोई असुविधा का सामना न करना पडे़।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी, शिशिर कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में जिलाधिकारी द्वारा गेहूँ क्रय हेतु कुल 70 केन्द्र अनुमोदित हैं जिसके क्रम में क्रय संस्था खाद्य विभाग द्वारा 06, पी0सी0एफ0 द्वारा 60, मण्डी समिति द्वारा 03 तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा 01 क्रय केन्द्र संचालित है। निदेशक, मण्डी परिषद, लखनऊ द्वारा मण्डी परिषद, हाथरस द्वारा संचालित किये जाने वाले 03 गेहूँ क्रय केन्द्रों को क्रियाशील करने हेतु कोई निर्देश प्राप्त नही हुये हैं।

error: Content is protected !!