हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निर्माणाधीन राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, बिसावर सादाबाद का औचक निरीक्षण किया। निर्माण कार्य को समयांतर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के बारे में जानकारी की। जिस पर प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 राजेश्वर सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्य की स्वीकृत लागत रू0 676.99 लाख है। कार्य प्रारम्भ होने की तिथि 01.09.2017 थी एवं कार्य पूर्ण किये जाने की सम्भावित तिथि 30.06.2022 है। उन्होंने बताया कि भूतल, प्रथम एवं द्वितीय तल में प्लास्टर एवं फ्लोर टाइल्स तक का कार्य पूर्ण कर लिय गया है। माप के दौरान भूतल पर कक्ष की माप (5.00×6.00) मीटर तथा प्रथम तल पर झीने के सामने वाले हॉल की माप (7.98×6.96) मीटर पायी गयी। कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक है। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्य की धीमी प्रगति होने पर संबंधित को कार्य में तेजी लाते हुए समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य कराये जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सादाबाद विपिन कुमार शिवहरे, तहसीलदार सादाबाद, डी0सी0 मनरेगा, बी0डी0ओ0 आदि उपस्थित रहे।