हाथरस। हाथरस जनपद से प्रदेश के 27 जिलों में कार्यरत आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह आज दिनांक 1 अप्रैल 2022 को दोपहर 3:00 बजे क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के सभागार में आयोजित किया गया। इस सभा में सम्मानित ग्राहकों, वरिष्ठ नागरिकों और वरिष्ठ कार्मिक साथियों ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री जी.के. दीक्षित जी ने की। सभा में पधारे सभी आमंत्रित ग्राहकों और वरिष्ठ नागरिकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया गया उसके पश्चात ग्राहकों के कुछ चुने हुए प्रतिनिधियों ने बैंक के साथ व्यवहार करने में उनके जो अनुभव थे उन्हें साझा किया तथा बैंक की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए ऑनलाइन बैंकिंग एटीएम की स्थापना जैसे मुद्दों को उठाया। बैंकिंग प्रबंधन की ओर से उन्हें आश्वस्त किया गया के शीर्ष स्तर पर नए अध्यक्ष महोदय ने गत सप्ताह कार्यभार ग्रहण किया है उनके संज्ञान में लाकर शीघ्र ही इस मामले में सुधार का प्रयास किया जाएगा तथा जनता को पहले से अधिक बेहतर बैंकिंग सुविधाएं दी जाएगी।
सभा की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक श्री जी.के.दीक्षित ने कहा कि आर्यावर्त बैंक ने अब तक तरक्की जो की है वह हमारे सम्मानित ग्राहकों की ही देन है उन के बल पर ही हमारा बैंक उत्तरोत्तर विकास करता गया । हमें अपेक्षा है कि हमारे पुराने ग्राहक हमारे लिए नए ग्राहकों को और जोड़ कर बैंक की प्रगति के लिए एक नया मार्ग बनाएंगे और बैंक भी उनके कंधे से कंधा मिलाकर उनकी हर समस्या को समझते हुए उनका साथ देने का प्रयास करेगा । सभी प्रकार की जमा व ऋण इत्यादि योजनाओ का लाभ लेने के लिए बैंक की किसी भी शाखा में संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।
कार्यक्रम में शामिल लोगों में ग्राम एहन से पधारे श्री नरेंद्र पाल गुप्ता, श्री वीरेंद्र प्रसाद श्री सतीश चंद्र अग्रवाल श्री योगेश चंद्र भट्ट श्री बलवीर सिंह श्री संजय कुमार जोशी श्री आर के दीक्षित के अलावा श्री पी पी शर्मा श्री शरद महेश्वरी श्री प्रदीप वार्ष्णेय , श्री हंसराज मीणा , श्री ए के ओबराय ,कुमारी महक गोयल , कुमारी दीक्षा मेश्राम आदि ने भाग लिया,
सभा का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक श्री अभय शर्मा ने किया और सभा के अंत में वरिष्ठ प्रबंधक श्री पी के गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।