हाथरस/आगरा। रक्तदाता नहीं जीवनदाता बने हैं स्वयंसेवी संगठन जो कि रक्तदान के क्षेत्र में अपने आप को समर्पित किए हुए हैं
रक्तकोष एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा द्वारा रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा के हॉल में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स को सम्मानित किया ।
सम्मान समारोह में डॉ. नीतू चौहान एचओडी ऑफ द ब्लड बैंक ट्रांसफ्यूजन मेडिसन विभाग एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा, डॉ. हरी सिंह एचओडी ऑफ रेडियोलॉजी विभाग ,डॉ. पंकज नरायच ,डॉ. पूजा नरायच, डॉ. दीपा रानी प्रोफेसर ऑफ पैथोलॉजी विभाग ,डॉ. प्रेम सिंह सीनियर मेडिकल ऑफिसर ब्लड बैंक ,डॉ. यतेंद्र मोहन असिस्टेंट प्रोफेसर ब्लड बैंक ,प्रमोद कुमार काउंसलर ब्लड बैंक ने एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय को प्रतीक चिन्ह व सर्टिफिकेट देते हुए कहा कि एडीएचआर राष्ट्रीय स्तर पर मानव अधिकार के क्षेत्र के साथ-साथ रक्तदान के क्षेत्र में भी काफी अतुलनीय और प्रभावी रूप से कार्य कर रही है जहां रक्त की आवश्यकता होती है वहां पर एडीएचआर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी शिद्दत से करती है हम ऐसी स्वयंसेवी संस्थाओं को सम्मानित कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं
एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने सम्मान प्राप्त करते हुए कहा कि एडीएचआर को सम्मानित कर आप लोगों ने जिम्मेदारियों का एहसास और बढ़ा दिया है हम प्रयासरत है कि किसी भी बीमार या जरूरतमंद व्यक्ति की मौत रक्त की कमी से ना हो और समाज में रक्तदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूकता आये आपके द्वारा दिया हुआ सम्मान हमें रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा सम्मान हमें अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराता है कि हम और ज्यादा से ज्यादा अच्छा कार्य कर समाज के लिए प्रेरणादायक कार्य करें एडीएचआर की ओर से रक्त कोष एसएन मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को दिल की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।