हाथरस । निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिनांक 10 मार्च 2022 को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए होने वाली मतगणना को निष्पक्ष एवं सकुशल निर्विघ्न पूर्ण संपादित कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने एम0जी0 पॉलिटेक्निक परिसर पर जनपद स्तरीय प्रभारी अधिकारियों एवं सी0आई0एस0एफ0 कंपनी प्रभारी के साथ बैठक करते हुए मतगणना एवं सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बैरीकेटिंग पॉइंट पर तैनात कर्मचारी कल प्रातः ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतनी है, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण अधिकृत व्यक्तियों एवं वाहनों को प्रवेश दिया जाना है। जिन कार्मिकों की ड्यूटी जिस स्थान पर लगाई गई है वह मतगणना समाप्ति तक निर्धारित स्थान पर तैनात रहेंगे। प्रत्येक राउंडवार की रिपोर्ट प्रत्याशियों के निर्धारित स्थान पर उपस्थित समर्थकों तक ससमय पहुंचाने के निर्देश दिए। मतगणना कक्ष के अंदर तैनात कर्मचारी एवं एजेंट किसी भी दशा में मोबाइल एवं आपत्तिजनक चीजें नहीं ले जाएं इसके लिए विशेष रूप से जांच की जाए। मीडिया प्रतिनिधि मतगणना परिसर के गेट संख्या-2 से प्रवेश करेंगे। इसके पश्चात उन्होंने मतगणना कक्ष में कार्मिकों, एजेंट के प्रवेश/निकासी एवं स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम को लाने ले जाने हेतु बनाए गए प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था बैरीकेटिंग, स्कैनिंग एवं डाटा फीडिंग हेतु मतगणना कक्ष में कंप्यूटर, प्रिंटर आदि की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया जायजा लेते हुए सी0आई0एस0एफ प्रभारी को समस्त व्यवस्थाओं से रूबरू कराया।
पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने दिनांक 20 फरवरी 2022 को मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए समस्त पुलिस बल को बधाई देते हुए कहा कि मतगणना को निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण कराने की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि समस्त एसएचओ ड्यूटी पॉइंट पर तैनात रहेंगे तथा समस्त कार्मिकों को अपनी-अपनी ड्यूटी स्थान की जानकारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी अपने वाहनों की पार्किंग निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अधिकृत व्यक्ति एवं वाहन निर्धारित स्थान के पश्चात अंदर नहीं आएंगे सीएचओ/एसएचओ निर्धारित स्थान पर तैनात रहेंगे। संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट नियमित रूप से भ्रमण करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार अचानक बैरियर तैयार किए जाने हेतु रस्सा आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में करने के साथ-साथ लाउड स्पीकर, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट आदि आवश्यक सामग्री ड्यूटी टाइम पर समस्त अधिकारी और कर्मचारी अपने पास पर्याप्त मात्रा में रखेंगे। ड्यूटी के दौरान शालीनता बरतने की हिदायत देते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से विवाद की स्थिति न पैदा होने दें। किसी भी प्रकार की अफवाह को न फैलने दें यदि कोई अफवाह फैल रही है तो उसका तुरंत समाधान करें। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। अपने-अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करने के निर्देश दिए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने मतगणना के दृष्टिगत मतगणना केंद्र, मतगणना कक्ष एवं मतगणना परिसर से बाहर की गई सुरक्षा व्यवस्था हेतु बैरीकैटिंग एवं तैनात किए गए कार्मिकों तथा वाहनों के पार्किंग हेतु चिन्हित किए गए स्थानों आदि के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोहम्मद मोइन उल इस्लाम, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर अंजलि गंगवार, उप जिलाधिकारी सादाबाद विपिन कुमार शिवहरे, उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ वेद सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी सासनी नीतू रानी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राजकुमार सिंह यादव, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन शिव सिंह, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी पुलिस उपस्थित रहे।