जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम की जिम का जिलाधिकारी ने किया फीता काटकर उद्घाटन

हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम निकट विकास भवन हाथरस) में स्थापित अत्याधुनिक जिम का उद्घाटन फीता काटकर किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से एक छोटा सा प्रयास है। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आने वाले बच्चे व्यायाम करके अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं साथ ही साथ वह खेल पर भी ध्यान देंगे। उन्होने ओपन जिम के अवसर पर कहा कि ‘‘स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास‘‘ होता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि ओपन जिम लोगों को शारीरिक और मानसिक दृढ़ता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि ओपन जिम की आवश्यकता मानव जीवन में बहुत ही उपयोगी है।
जिला क्रीड़ाधिकारी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिम के मासिक शुल्क का निर्धारण कर नये सत्र (अप्रैल, 2022) से जनपद के इच्छुक खिलाड़ियों हेतु जिम ओपन कर दिया जायेगा। अत्याधुनिक जिम में प्रशिक्षित प्रशिक्षक द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सादाबाद विपिन कुमार शिवहरे, उप जिलाधिकारी सासनी नीतू रानी, उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा तथा खिलाडी उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!