हाथरस। विश्व हिन्दू परिषद बृजप्रान्त की प्रान्त बैठक वृन्दावन धाम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष पूज्य नृत्यगोपालदास जी महाराज के जानकी बल्लभ मंदिर नारायण आश्रम, केशव नगर वृन्दावन में सम्पन्न हुयी।
प्रान्त बैठक का उदघाटन विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय संगठन महामंत्री मा.विनायक राव जी देशपांडे एवं पूज्य संत फूलडोल जी महाराज जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
बैठक में पूज्य संत फूलडोल जी महाराज जी का आशीर्वचन एवं मा.विनायक राव जी का मार्गदर्शन एवं समापन सत्र में विश्व प्रसिद्ध भगवताचार्य ठाकुर देवकीनंदन जी महाराज , केन्द्रीय सह मंत्री मा.दिनेश उपाध्याय जी, क्षेत्र संगठन मंत्री मा.मनोज वर्मा जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।। इसी के साथ प्रांत मंत्री एडवोकेट राजीव कुमार सिंह
द्वारा विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल हाथरस मैं दायित्व परिवर्तन करते हुए गोपाल कृष्ण शर्मा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पुनः विश्व हिंदू परिषद में जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा, साथ ही कैलाश कूलवाल, श्रीमती कामना शर्मा को को जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह को जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल को जिला सह मंत्री चंद्रपाल सिंह उर्फ गुड्डू चौधरी को जिला गोरक्षा प्रमुख एवं जीतेश कुमार जिला सह संयोजक बजरंग दल बनाया गया।