हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में धान खरीद में प्रगति लाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार द्वारा क्रय संस्था पी0सी0एफ0 एवं खाद्य विभाग के अन्तर्गत संचालित सरकारी धान क्रय आत्मनिर्भर सहकारी समिति लि0 बेदई, धान क्रय केन्द्र-नवीन मण्डी स्थल, सादाबाद मण्डी द्वितीय एवं धान क्रय केन्द्र-नवीन मण्डी स्थल, सादाबाद मण्डी का निरीक्षण किया गया। धान क्रय केन्द्र प्रभारी क्रमशः अनिल कुमार, सचिव, प्रद्युम्न शर्मा, विपणन निरीक्षक तथा शंकर प्रताप सिंह, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी उपस्थित मिले।
धान क्रय केन्द्र आत्मनिर्भर सहकारी समिति लि0, बेदई (पी0सी0एफ0) पर अब तक 09 कृषकों से 538 कुं0 धान खरीद की गयी है। सम्पूर्ण धान केन्द्र से सम्बद्ध मिल मै0 नारायण टैªडर्स, चिन्ता की गढ़ी, हाथरस को प्रेषित कर दिया गया है। समस्त 09 कृषकों के धान का मूल्य का भुगतान पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल के माध्यम से हो गया है। ई-पॉप मशीन में कोई समस्या नही बतायी गयी। मौके पर कृषक रंजीत सिंह चौधरी पुत्र प्रेमशंकर निवासी-ग्राम बिसावर, सादाबाद (पंजी0आई0डी0-144000249) के पंजीयन प्रपत्र संरक्षित हैं। सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी की लॉगिन आई0डी0 द्वारा प्रपत्र सत्यापित भी है। केन्द्र प्रभारी को अद्योहस्ताक्षरी द्वारा निर्देशित किया गया कि तत्काल उक्त कृषक से सम्पर्क कर उनका धान क्रय करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 से सम्पर्क कर सम्बद्ध मिल से चावल की लॉट प्रेषित करवायें।
धान क्रय केन्द्र नवीन मण्डी स्थल, सादाबाद मण्डी द्वितीय (खाद्य विभाग) पर अबतक कुल 20 कृषकों से 1485.20 कुं0 धान की खरीद हुई है। 1081.80 कुं0 धान केन्द्र से सम्बद्ध मिल मै0 नारायण टैªडर्स, चिन्ता की गढ़ी, हाथरस को प्रेषित कर दिया गया है जिसके सापेक्ष चावल मिल द्वारा 01 लॉट सी0एम0आर0 भी भारतीय खाद्य निगम डिपो, हाथरस को प्रेषित कर दिया गया है। प्रेषित सी0एम0आर0 के लॉट की बिलिंग भी उक्त केन्द्र प्रभारी की लॉगिन आई0डी0 से कर दी गयी है। 11 कृषकों के मूल्य का भुगतान हो चुका है। 02 कृषक अमान्य की स्थिति में पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे है। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि अवशेष कृषकों का भुगतान कराना एवं खरीद में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। धान क्रय केन्द्र नवीन मण्डी स्थल, सादाबाद मण्डी (खाद्य विभाग) पर अबतक कुल 21 कृषकों से 1552 कुं0 धान की खरीद हुई है जिसके सापेक्ष 17 कृषकों के मूल्य का भुगतान हो चुका है। शेष 04 कृषकों का भुगतान अमान्य की स्थिति में पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे है। 1229.20 कुं0 धान केन्द्र से सम्बद्ध मिल मै0 नारायण टैªडर्स, चिन्ता की गढ़ी, हाथरस को प्रेषित कर दिया गया है जिसके सापेक्ष चावल मिल द्वारा 01 लॉट सी0एम0आर0 भारतीय खाद्य निगम डिपो, हाथरस को प्रेषित कर दिया गया है। प्रेषित सी0एम0आर0 के लॉट की बिलिंग भी उक्त केन्द्र प्रभारी की लॉगिन आई0डी0 से कर दी गयी है। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि केन्द्र पर अवशेष धान सम्बन्धित मिल को प्रेषित करना सुनिश्चित करे। साथ ही उक्त अमान्य वाले खातो के कृषकों से सम्पर्क कर उन्हें अपने खाते को बैंक जाकर आधार न0 को अपडेट कराने के लिये अवगत कराये जिससे कि उनका भुगतान सम्भव हो सके।
अब तक जनपद में 272 कृषकों से कुल 1878.53 मी0टन धान की खरीद की जा चुकी है जो निर्धारित लक्ष्य का 48.17 प्रतिशत है। जनपद में धान विक्रय हेतु कुल 735 पंजीयन के सापेक्ष 590 पंजीयन का सत्यापन उप जिलाधिकारियों के लॉगिंन आई0डी0 से किया जा चुका है।
धान क्रय से सम्बन्धित शिकायत एवं उसके निस्तारण हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय पर कन्ट्रोल रूम संचालित है जिसमें हेल्पलाईन नम्बर-8868808133 एवं 9410043489 क्रियाशील हैं।