गंगा की सहायक सेंगर नदी के तट पर पुनरूद्धार कार्यक्रम का आयोजन

हाथरस । गंगा की सहायक सेंगर नदी के तट पर पुनरूद्धार कार्यक्रम का आयोजन सलेमपुर तहसील सासनी में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान ने मंच पर उपस्थित सभी लोगों को पुष्प भेंटकर स्वागत किया।
नदी के तट पर कार्यक्रम का शुभारंभ विधि-विधान पूर्वक एवं मंत्रोच्चारण तथा जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसंत अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर तथा अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा आरती कर किया गया। जिलाधिकारी ने नदी के तट पर पीपल का वृक्ष लगाकर जनपद वासियों से वृक्षारोपड़ करने का आवाहन किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सेंगर तथा कार्बन नदी जनपद की पहचान है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि इनकी स्वच्छता एवं सफाई का ध्यान रखे तथा जल को बचाकर जीवन का बचायें। नदियों में गंदा पानी तथा पॉलिथीन डालने से पानी प्रदूषित होता है तथा पॉलिथीन को मछलियों तथा जलीय जीवों द्वारा खा लिया जाता है जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है उनकी मृत्यु होने से जल प्रदूषित हो जाता है हमें इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए कि नदियों में गंदा पानी न जाने दें और ना ही कूड़ा करकट उसमें डालें। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को शपथ दिलाई ‘‘मैं भारत का नागरिक शपथ लेता/लेती हूँ कि जनपद हाथरस की अमूल्य धरोहर सेंगर नदी को स्वच्छ रखूंगा एवं अन्य लोगों को भी स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करूँगा। मैं इस पवित्र नदी में कभी कूडा, पॉलीथिन व किसी भी प्रकार की अन्य गंदगी को प्रवाहित नही करूँगा और न ही करने दूंगा। मैं ऐसे जलीय जीव जन्तु एवं वनस्पति जो नदी की पवित्रता को स्थापित करने में सहायक हैं उनके संवर्धन एवं संरक्षण का सतत् प्रयास करूंगा।’’
इस अवसर पर स्वागत गीत एवं भजन प्रस्तुत किया तथा जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल ने भजन प्रस्तुत किया तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के ज्ञानवर्धन हेतु गीत प्रस्तुत किया। छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी डी0के0 सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्र मोहन चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, अपर जिलाधिकारी वि/रा0 डा0 बसन्त अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सासनी अंजली गंगवार, डी0एफ0ओ0 अशोक, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी जी0डी0 जैन, महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम, खंड विकास अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर ,ग्राम प्रधान व विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राऐं आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!