मेडिकल कालेज के लिए पराग डेयरी का किया आगरा अलीगढ चिकित्सक टीम ने निरीक्षण, विधायक ने कहा कि मेडिकल बनने से जनपद वासियों को होगा बडा फायदा

सासनी। आगरा अलीगढ रोड स्थित पराग डेयरी में मेडिकल कॉलेज बनाने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। सासनी की पराग डेरी की जमीन पर हाथरस का मेडिकल कॉलेज बनेगा। प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज के लिए पूरा प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। जल्दी ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी। इसके लिए सोमवार को आगरा और अलीगढ से आई स्वास्थ्य टीम अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
बता दें कि स्वास्थ्य सेवाओं में जहां हाथरस जनपद काफी पीछे है। वहीं लोगों को उपचार के लिए आगरा और अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में जाना पड़ता है। मगर सासनी में मेडिकल कालेज बनने से सही उपचार के बाद लोगों को रोजगार के भी अवसर बढेंगे। सोमवार को आगरा और दिल्ली से मेडिकल कालेज जमीन का निरीक्षण करने एक टीम आई जिन्होंने पराग डेयरी और जलेसर रोड पर पालिका के सीवेज फार्म की जमीन का निरीक्षण किया। टीम सदस्यों ने बाया कि जिला मुख्यालय से करीब दस किमी की दूरी के दायरे में ही मेडिकल कालेज बनाना ठीक रहेगा। जिससे किसी भी प्रकार की बीमारी से जूझ रहे के मरीज को उपचार के लिए परेशान नहीं होना पडेगा। वहीं सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने बताया कि जहां तक संभव है कि पराग डेयरी को ही मेडिकल कालेज के लिए चिन्हित किया जाएगा। हाथरस वासियों को मेडिकल कालेज बनने से बड़ा फायदा होगा। चिकित्सा के लिहाज से सारी सुविधाओं से सुसज्जित मेडिकल कालेज में सुसज्जित बेड होंगे। कुशल चिकित्सकों की टीलम के साथ यहां डायलिसिस, अल्ट्रासाउंड की भी सुविधा होगी। निरीक्षण टीम में आगरा से डा. केएस दिनकर एसएन मेडिकल कालेज आगरा तथा दिल्ली से डा. रेखा ग्रोवर एवं सासनी ब्लॉक प्रमुख पति दिनेश माहौर, सासनी भाजपा मंडल अध्यक्ष धु्रव शर्मा, सासनी चेयमैन ललता प्रसाद माहौर, हाथरस शहर अध्यक्ष शरद महेश्वरी, विधायक प्रतिनिधि श्री सुनीत आर्य जानेंद्र शर्मा, श्री मदन शर्मा, आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!