स्कूली छात्राओं द्वारा वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण कर कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी

हाथरस ।अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एवं मिशन शक्ति की अगस्त से दिसम्बर की कार्ययोजना के अनुसार महिला कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रथम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी डी.के. सिंह के नेतृत्व में महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में किया गया जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त विभागीय योजनाओं यथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय निराश्रित पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप, फोस्टर केयर, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष, वन स्टॉप सेंटर, 181, 1098 हेल्पलाइन आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत पात्र बालिकाओं का चिन्हांकन भी किया गया। महिलाओं व पुरुषों को बेटा एवं बेटियों को एक समान शिक्षा एवं आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
द्वितीय कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन कार्यालय तहसील सदर हाथरस में स्थित वन स्टॉप सेंटर में किया गया जिसमें स्कूली छात्राओं द्वारा वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण कर समस्त कार्यप्रणाली के विषय मे विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी। कार्यक्रम में प्रोबेशन अधिकारी ने छात्राओं को विस्तार से घरेलू हिंसा के विषय में बताते हुए वन स्टॉप सेंटर में एक ही छत के नीचे पाँच प्रकार की सुविधाओं के विषय मे बताया तथा उनसे समाजहित में आगे आते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर द्वारा प्रदान की जा सुविधाओं का अधिकाधिक प्रचार प्रसार किये जाने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम, संरक्षण अधिकारी विमल शर्मा, केंद्र प्रशासक मनीषा भारद्वाज, कॉउंसलर नीतू, लेखाकार चारू प्रिया शर्मा कनिष्ट सहायक अमृता तिवारी, नर्स स्टाफ प्रवेश एवं रेखा, समन्वयक ज्योति एवम सीमा, प्रतिष्ठा, प्रवीण, फरिहा नोशी,अनुपम पूनम, ललिता, तथा बीएलएस विद्यालय से अनिता व उपेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!