अन्नपूर्णा लायन्स क्लब रामपुर उदय का एक स्थाई कार्यक्रम है जिसके अन्तर्गत हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को ज़रूरतमंद और निर्धन लोगों को भोजन वितरित किया जाता है।
2016 से प्रारम्भ होकर पिछले वर्ष मार्च तक अनवरत नवासी शिविरों का आयोजन हुआ। कोविड महामारी के कारण पिछले डेढ़ वर्ष से अन्नपूर्णा का आयोजन स्थगित था जो आज से पुनः प्रारम्भ हुआ।
इसी क्रम मे आज लायन्स क्लब रामपुर उदय ने *नब्बेवाँ अन्नपूर्णा शिविर आयोजित किया जिसमे 600 से अधिक जरूरतमंद लोगों ने भोजन प्राप्त किया। आज के शिविर का प्रायोजन रामपुर के सुप्रसिद्ध उद्योगपति व गुप्ता ब्रिक इंडस्ट्री एवं सी एल गुप्ता राइस मिल के स्वामी खूब चंद गुप्ता ने किया।
लायन्स क्लब रामपुर उदय परिवार एवं आज के समस्त निर्धन लाभार्थियों की ओर से प्रायोजकों को साधुवाद और आभार।
शिविर के समापन के पश्चात लायंस क्लब रामपुर उदय की कार्यकारिणी द्वारा प्रायोजकों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।संचालन आर के दीक्षित ने किया।