हाथरस। जब गणेश जी का अवतरण हुआ तो ब्रह्मा जी ने नामकरण के समय उनको विघ्नहर्ता से संबोधित किया और गणेश जी तस नाम तक गुण के हिसाब से ऐसे देवता हैं जो उनको भजता है, वह उसके विघ्नों को हरते हैं।
यह उद्गार पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार चंद्रपाल शर्मा ने बार हाॅल में गणेश जी की प्रतिमा के स्थापन पूजन अवसर पर व्यक्त किए। वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश कुमार शर्मा ने भी गणेश जी को भक्तों के भय हारी और दिमाग के देवता के रूप में संबोधित किया उन्होंने कहा जिस व्यक्ति के दिमाग में बुद्धि और विवेक जागृत रहता है समय लोग गणेश जी वहां विद्यमान हैं। इस अवसर पर पूर्व सचिव चौधरी बीरेंद्र सिंह ने विघ्नहर्ता का पूजन किया और कहा कि ईमानदारी से अपने कार्य को करता है गणेश जी उससे प्रसन्न रहते हैं। इंटरनेशनल एडवोकेट आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष त्रिलोकी शर्मा ने कहा कि अब 11 दिन तक गणेश जी बिराजित रहेंगे और नियम से पूजन होगा।
पूजन करने वालों में डिस्ट्रिक्ट बार के कोषाध्यक्ष कपिलमोहन गौड़, जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल प्रमोद कुमार शर्मा, यतीश शर्मा, श्योराज सिंह, राधेलाल पचौरी, गजेंद्र यादव, ललित वार्ष्णेय, ठा. श्रीकृष्ण सिंह, यतेंद्रपाल सिंह बघेल, मनोज शर्मा, राजेश दीक्षित, विनोद भारद्वाज, ललित उपमन्यु, विपिन पाल सिंह बघेल व संजय दीक्षित एडवोकेट आदि अधिवक्ता मौजूद थे।