जयघोष के साथ फहरा दाऊजी का ध्वज,सांकेतिक मेला की शुरूआत

मुख्य यजमान के रूप में मौजूद रहे डीएम रमेश रंजन
हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज की पूजा-अर्चना के साथ आखिरकार सांकेतिक रूप से शुक्रवार को शुरूआत हो गई। इस मौके पर मुख्य यजमान के रूप में डीएम रमेश रंजन व मुख्य पुरोहित के रूप में नगर के विद्वान उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
बता दें की 2020 में कोरोना महामारी के चलते लगातार 100 वर्षों से लगते आ रहे लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज पर भी विराम लग गया था। हालांकि दूसरी लहर के बाद मेला श्री दाऊजी महाराज 2021 में भी संकट दिखाई दे रहा था, लेकिन प्रशासन की अलर्टनेस के चलते महामारी पर नियंत्रण होने के बाद वर्ष 2021 में लगने वाले मेला श्री दाऊजी महाराज को अपना रूप तो नहीं मिल पाएगा, लेकिन सांकेतिक रूप से लगने वाले मेला श्री दाऊजी महाराज की शुक्रवार को श्री गणेश अवतरण दिवस के मौके पर पूजन-अर्चन के साथ शुरुआत हो गई। इस मौके पर मुख्य रूप से यजमानों में डीएम हाथरस रमेश रंजन के अलावा पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, उपजिला मजिस्ट्रेट विपिन शिवहरे एवं तहसीलदार प्रवीण कुमार के अलावा पूजा-अर्चना अन्य श्रद्धालुओं ने भी सहभागिता की। हांलाकि पूजन के बाद भगवान बलभद्र व माता रेवती की परिक्रमा लगाई गई और फिर मंदिर की प्राची पर ध्वज फहराया गया।
गणेश पूजन के मुख्य आचार्य के रूप में पं.उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी, सेवायत पं. गोवर्धननाथ चतुर्वेदी, पं. पवन चतुर्वेदी ने वेद-मंत्रोच्चारण के साथ शुभ मुहूर्त में विधि विधान से पूजा संपन्न कराई। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आंधीवाल ने किया।
इस मौके पर विशेष रूप से पं. दिनेश चंद्र शर्मा खारदार, जिला शासकीय अधिवक्ता प्रमोद कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार चंद्रपाल शर्मा, कन्हैयालाल राजपूत, शरद अग्रवाल एडवोकेट, जितेंद्र स्वरूप शर्मा फौजी, आशू आंधीवाल, बांकेविहारी अपना वाले, राम गुप्ता प्रेस वाले, मुकेश गुप्ता, डाॅ. नीरज वार्ष्णेय, धीरज वार्ष्णेय एडवोकेट, अशोक कुमार गुड वाले, बिल्लू पुजारी व संजय दीक्षित एडवोकेट आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!