लक्ष्य के सापेक्ष गेंहॅू क्रय न किये जाने पर जिलाधिकारी नाराज

हाथरस । वित्तीय वर्ष 2020-21 में गेहूं क्रय केन्द्र के अन्तर्गत आज गेहूॅ क्रय केन्द्र पी0सी0एफ0 क्रय केन्द्र आनिसस सलेमपुर एट न0 जयलाल, पी0सी0एफ0 क्रय केन्द्र गड़ उमराव सादाबाद तथा पी0सी0एफ0 क्रय केन्द्र आनिसस भुर्रका विकास खण्ड सादाबाद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पी0सी0एफ0 क्रय केन्द्र आनिसस भुर्रका बन्द पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए डिप्टी आरएमओ को क्रय केन्द्र प्रभारी के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश हुए।
निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष गेंहॅू क्रय न किये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुये निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष गेंहॅू क्रय किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने डिप्टी आरएमओ को गेहूॅ क्रय केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिये। क्रय केन्द्रो पर रखे गेंहूॅ का उठान एवं भुगतान सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण तत्काल करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी को गेहूॅ क्रय केन्द्र प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि आज 15 बोरा गेहूॅ का क्रय किया गया है तथा अब तक 55 प्रतिशत गेहूॅ की खरीद की गयी है। 05 जून तक खरीदे गये गेहूॅ का भुगतान कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेंक्ष में गेहूॅ की क्रय कराना सुनिश्चित करे। इसके पश्चात उन्होने पी0सी0एफ0 क्रय केन्द्र गड़ उमराव सादाबाद का निरीक्षण किया। क्रय केन्द्र प्रभारी चन्द्रपाल सिंह ने बताया है कि अब तक 4300 कुन्तल गेहूॅ खरीदा जा चुका है। गेहूॅ क्रय का भुगतान 28 मई 2020 तक कर दिया गया है। आज 250 कुन्तल गेहूॅ क्रय किया गया है। जिलाधिकारी ने गेहूॅ क्रय केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये कि खरीदे गये गेहूॅ का तत्काल उठान करवाना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि लक्ष्य से अधिक गेहूॅ का क्रय किया जाना सुनिश्चित करे।
उन्होने क्रय केन्द्रों पर विभिन्न प्रकार की पंजिकाये रखी पायी गयी है, जिनमें मूवमेंट चालान, क्रय तक पट्टी, निरीक्षण पंजिका, बोरा रजिस्टर, स्टाॅक रजिस्टर, किसानों को दी जाने वाली रसीद आदि का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने सभी क्रय केन्द्रो पर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि क्रय केन्द्रो में आने वाले कृषकों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए सुनिश्चित करे। उन्होने सभी गेंहॅू क्रय केन्द्रो पर पीने के लिये स्वच्छ पानी, छाया की व्यवस्था, बैनर, छन्ना, नमी मापाक यन्त्र, बोरे आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करे। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।

error: Content is protected !!