हाथरस:-भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश के साथ जिले में चलाया जा रहे कोरोना वायरस संक्रमण से आम जनों के बचाव हेतु मास्क व सैनिटाइजर तथा साबुन वितरण के अभियान के तहत आज भाजपाइयों द्वारा मीतई मंडल के सोखना सेक्टर पर लोगों को मास्क व साबुन वितरण किए गए । भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला मंत्री कुंवर अरविंद कुमार दिवाकर व भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष ठाकुर गौरव पौरुष ने सोखना सेक्टर पर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क व सैनिटाइजर एवं साबुन का वितरण किया गया और सभी से कोरोना से बचाव हेतु अनुरोध भी किया।इस मौके अरविंद कुमार दिवाकर ने कहां है कि वैश्विक महामारी के कारण आज पूरा देश इस बीमारी से जूझ रहा है लेकिन हम सभी को अपना बचाव करते हुए अपने परिजनों मित्रों ,पड़ोसियों तथा कस्बा, गांव व शहर में सभी का बचाव करना है तथा इसके बचाव हेतु बार-बार सैनिटाइजर का प्रयोग करें और साबुन से हाथ को धोएं तथा भीड़ भाड़ वाले इलाकों से बचे और मंडल उपाध्यक्ष ठा गौरव पौरुष ने कहाँ की सभी को चेहरे पर मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें जिससे कि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके