अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष ने परिवार के साथ मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

हाथरस। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह गहलौत ने देश में चल रही कोविड-19 की दूसरी लहर और प्रदेश में चल रहे लॉक डाउन के चलते आज महाराणा प्रताप जी की 481 वीं जयंती अपने परिवार के बच्चों के साथ घर ही पर मनाई सर्वप्रथम महाराणा प्रताप जी के छवि चित्र पर पुष्प माला पहनाकर दीप प्रज्वलित कर रोरी चावल से तिलक कर पुष्प अर्पित करते हुए देश में चल रहे कोरोना प्रकोप को रोकने की और इससे छुटकारा दिलाने को समाज की तरफ प्रार्थना की और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया वे बहुत ही वीर,साहसी,पराक्रमी और बलशाली थे उन्होंने आन,बान, शान,स्वाभिमान और हिंदुत्व की हमेशा रक्षा की अकबर ने संधि के लिए कई बार अपने दूतों को उनके पास भेजा लेकिन उन्होंने राष्ट्र और हिंदुत्व को बचाने के लिए उसके हर प्रस्ताव को ठुकरा दिया और कभी किसी के आगे झुके नहीं उन्होंने घास की रोटी खाना मंजूर किया लेकिन किसी की अधीनता को स्वीकार नहीं किया इसलिए अकबर उनसे बहुत डरता था इसी कारण वो कभी महाराणा प्रताप के आगे नहीं पड़ा राणा कभी हारे नहीं और अकबर कभी जीता नहीं अन्त में क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह गहलौत ने समाज के लोगों से अपील की कि सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइड लाइन का सभी अच्छी तरह से पालन करें इसकी चेन तोड़ने के लिए वेबजह घर से बाहर न निकलें घर से निकलते वक्त डबल मास्क का प्रयोग करें बार बार साबुन या सेनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें इन्हीं सावधानियों से तीसरी लहर के प्रकोप से बचा जा सकता है उनके साथ पत्नि मीनाक्षी गहलौत, बेटी नम्रता गहलौत, हर्षिता गहलौत, बेटा गगन गहलौत थे।

error: Content is protected !!