हाथरस। श्री रामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में लगे सासनी खण्ड के श्री रामदूत कार्यकर्ताओं ने अभियान की सफलता के बाद अयोध्या जाकर भगवान श्री राम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। भगवान राम के दर्शन को गई श्री रामदूतों की टोली अयोध्या से प्रसाद लेकर आये है । जिसे श्री रामदूत कार्यकर्ता अधिक से अधिक परिवारों में वितरण करेंगे।
अयोध्या रवानगी से पूर्व श्री रामदूतों की टोली ने पवन पुत्र श्री हनुमान जी का आह्वान करते हुये सुंदरकांड एवँ हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद भजन कीर्तन करते हुये अयोध्या पहुँचकर रामलला के दर्शन किये।
सासनी खण्ड कार्यवाह कपिल ने बताया कि निधि समर्पण अभियान में जुटे श्री रामदूतों की टोली अयोध्या से प्रसाद लेकर आई है जिसे अधिक से अधिक परिवारों में वितरण किया जायेगा।
अयोध्या प्रवास के दौरान प्रवीण ,अनिल गुप्ता , सुखवीर , राजीव ,रामबाबू ,सुशील ,कपिल ,रविकांत ,रवि , तरुण ,राजू आदि रामदूत रहे।