हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना चंदपा पुलिस द्वारा 05 पेटी अवैध देशी शराब व तस्करी मे प्रयुक्त एक वैगनार गाडी नं0 HR51 X 6211 के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थान चंदपा पर सुसगंत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*–
1- रवि कुमार पुत्र महीपाल निवासी मांगरु थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
2- आदेश कुमार पुत्र शैलेन्द्र सिंह निवासी मांगरु थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
3- उदय प्रताप पुत्र मुनेन्द्र वीर सिंह निवासी मांगरु थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
*बरामदगी का विवरण*-
1-05 पेटी अवैध देशी शराब
2- एक वैगनार गाडी नं0 HR51 X 6211
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*-
1-प्रभारी निरीक्षक श्रीमती नीता रानी थाना चंदपा,जनपद हाथरस
2-उ0नि0 श्री ओमबाबू थाना चन्दपा ,जनपद हाथऱस
3-उ0नि0 श्री श्यामपाल सिंह थाना चन्दपा,जनपद हाथऱस
4-का0 914 रजनीश कुमार थाना चन्दपा जनपद हाथरस
5-का0 436 चित्र कुमार थाना चन्दपा जनपद हाथरस