ईमानदार प्रत्याशियों का चयन करे जनता – विवेकशील राघव

हाथरस। देश भर में भाजपा विपक्ष का सफाया करती जा रही है और हाथरस जिले की भाजपा विपक्ष के हाथों में खेल रही है।
गत सत्र में 5 सदस्य भाजपा के समर्थन से चुने गए थे। जिनके द्वारा तीन बार जिला पंचायत को पलट दिया गया। यह सब किसके इशारों पर हुआ, इससे भी जिले भर की जनता अंजान नहीं है। उक्त बातें कर्मयोग सेवा संघ के संस्थापक विवेकशील राघव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।
राघव ने कहा कि 2014 से अब तक के पदाधिकारियों, उन 5 सदस्यों और चुने हुए जनप्रतिनिधियों की सम्पत्ति की जाँच कराई जाय तो स्थिति स्पष्ट हो जायेगी कि किस प्रकार से जनता की भावनाओं से खिलबाड़ किया गया है।
यह चुनाव मोदी-योगी के हाथों को मजबूत करने का नहीं है बल्कि 100 करोड़ से अधिक की निधि के बन्दरबाँट का है।
जनता को समझना होगा कि इस चुनाव में न तो कमल का फूल है और न हाथी। साइकिल और पंजा भी नहीं है। इसलिए ऐसा चुनें जिसके मुँह में जुबान और दिल में ईमान हो। ऐसा चुनें जो विकास को गाँव तक लेकर आये न कि आपके समर्थन का सौदा करे।
राघव ने कहा कि संगठन के जनपद भर में हजारों समर्पित सदस्य हैं जो ईमानदार प्रत्याशियों को दल और जातीय संकीर्णताओं से ऊपर उठकर समर्थन देंगे। जिससे भ्रष्टाचार मुक्त ग्रामीण विकास का पथ प्रशस्त हो सके।

error: Content is protected !!