मुआवजा दिलाने को मानव अधिकार आयोग मे एडीएचआर ने कराया केस रजिस्टर

हाथरस। बिजली की जर्जर लाइन से बैंड के टकराने के कारण हुई युवक की मौत पर न्यायिक कार्रवाई एवं पीड़ित परिवार को पांच लाख मुआवजा दिलाने को मानव अधिकार आयोग मे एडीएचआर ने केस रजिस्टर कराया
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में केस रजिस्टर कराते हुए लिखा कि विद्युत विभाग की जर्जर व नीचे लटकी लाइनों के कारण एक युवक की जान चली गई पूरा परिवार सदमे में आ गया है
उ.प्र. के जनपद हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन के हाजीपुर गांव में दिनांक 15 मार्च 2021 दिन सोमवार को एक बारात अलीगढ़ से आई थी भारत चढत के दौरान एक युवक हेमंत पुत्र भगवान सिंह उम्र 14 साल निवासी पारस कॉलोनी सासनी जनपद हाथरस बैंड पर बैठा हुआ था जब बैंड गलियों से गुजर रहा था तो विद्युत विभाग की जर्जर लाइन नीचे लटकी हुई थी इस कारण वह बैंड जर्जर हाईटेंशन विद्युत लाइन से टकरा गया और मौके पर ही 14 वर्षीय युवक की मौत हो गई जिसमें बैंड मालिक राजू पुत्र मोहम्मद हुसैन भी घायल हो गया
उपरोक्त प्रकरण में विद्युत विभाग की जो लाइन नीचे झूलती हुई गुजर रही थी उसके कारण युवक की जान चली गई
अंत में मांग की कि उक्त प्रकरण में सख्त से सख्त न्यायिक कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को ₹5,00,000 /₹ मुआवजा दिलाया जाये केस राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में रजिस्टर हो गया है।

error: Content is protected !!