हाथरस । जनपद के नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता, सदस्य राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ ने शासन के अनुपालन में प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में कार्यक्रम कराये जाने के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। उन्होने कार्यक्रम से जूडे सम्बन्धित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करे। उन्होने महिलाओं की सुरक्षा हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करने एवं टोल फ्री नम्बरों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
उन्होने विभागवार विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अगवायी वाली प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूरे होने पर 19 मार्च से 24 मार्च 2021 तक प्रदेश/जनपदों में कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जायेगा। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों में अधिकारियों के साथ ही जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेगे। उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा चलायी गयी विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक मिले। उन्होने कार्यक्रम को भव्य तरीके से कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के नोडल अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि 19 मार्च को जनपद की 04 वर्ष की विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कराये जाने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में तैयार की गयी कार्य योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी तथा भव्य तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन कराये जाने हेतु नोडल अधिकारी को अस्वाशन दिया।
मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर दिनांक 19 मार्च, 2021 से दिनांक 19 मार्च, 2021 से 24 मार्च 2021 के मध्य आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 19 मार्च, 2021 को 11ः00 बजे से मा0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में प्रेस-वार्ता एवं चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई फिल्म का अवलोकन, गीत का विमोचन, प्रदेश स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन। इस कार्यक्रम की प्रेस वार्ता का पूरे प्रदेश में सजीव प्रसारण होगा उसके पश्चात जनपद मुख्यालय पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के समापन के तुरन्त पश्चात प्रारम्भ होंगा। चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई जनपद स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा। 20 मार्च 2021 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं होगी। जिनमें मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण किया जाएगा। क्षेत्र में कराए गए व प्रस्ताविक कार्यो का शिलान्यास/लोकार्पण किया जाएगा। 21 मार्च 2021 ग्रामीण क्षेत्रों में मिशन किसान कल्याण के रूप में प्रत्येक विकास खंड में किसान कल्याण मेलों का आयोजन किया जाएगा। जिनमें प्रगतिशील किसान शामिल होगें। 22 मार्च 2021 मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेन्स तथा एन्टी रोमियों स्कवाॅड पर सम्मेलन होगे। 23 मार्च मिशन रोजगार के तहत जिला पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में युवाओं के कौशल विकास तथा उनके द्वारा उद्यमों को स्थापित करने के लिए क्षमतावृद्धि पर कार्यक्रम होगे। 24 मार्च 2021 मिशन श्रमिक कल्याण के तहत श्रमिकों के कल्याण तथा उन्हे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के लिए चलाई जा रही योजनाओ पर आधारित रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बृजेश राठौर, उप जिलाधिकारी सदर अंजली गंगवार, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र तथा जनपद स्तरीय सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।