संरक्षण अधिकारी ने बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित योजनाओं की दी जानकारी

हाथरस। विकास खण्ड सहपऊ एवं सादाबाद के सभागार कक्ष में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ/बाल विवाह ब्लॉक टास्कफोर्स की बैठक/प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित योजनाएं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, निराश्रित महिला पेंशन,घरेलू हिंसा वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 (1098) के साथ दत्तक ग्रहण योजना के बारे में जानकारी दी ।विधि सह परिवीक्षा अधिकारी दीपक चौहान ने बाल संरक्षण योजनाओं के साथ 2 किशोर न्याय अधनियम 2015, पोक्सो अधिनियम 2012, बालको के अधिकारों,बालको एवम महिलाओं से संबंधित कानूनों की विस्तृत रूप से जानकारी दी।
जिला समन्वय श्रीमती ज्योति तोमर ने कन्या सुमंगला योजना की छः श्रेणियों के बारे में विस्तार से बताया।
श्रीमती शांति देवी प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहपऊ द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर आंगनवाडी कार्यकत्री सदस्य सचिव होने के नाते ग्राम बाल संरक्षण की बैठक त्रैमासिक कराकर ग्राम स्तर पर अनाथ, बेसहारा, संरक्षण से जरूरतमंद आदि बालक/बालिकाओं का चिन्हाकन कर उनकी सूचना ब्लॉक बाल संरक्षण समिति को उपलब्ध करायी जायेगी साथ ही वाल अधिकारों एवं संरक्षण के विषय में ग्राम स्तर पर अभिभावकों संरक्षणको को बच्चों के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील किया जाएगा ।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री दिनेश सिंघल द्वारा बाल संरक्षण योजना को बालहित में बहुत उपयोगी बताया गया तथा उन्होंने बालको को देश का भविष्य बताते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार कार्य करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी प्रतिनिधि एवं थाने के नामित बाल कल्याण अधिकारी, श्री कैलाशचन्द्र, (आउटरीच कार्यकर्ता) विकासखंड सहपऊ एवं सादाबाद की आंगनवाड़ी कार्यकर्ती आदि उपस्थित रही।

error: Content is protected !!